(धमतरी):- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब हितग्राहियों को 25 हजार रूपए का लाभ मिलेगा। इसमें पांच हजार रूपए आयोजन पर व्यय, पांच हजार रूपए वर-वधु के श्रृंगार सामग्री, 14 हजार रूपए का उपहार सामग्री तथा विवाह व्यवस्था हेतु एक हजार रूपए कन्या को डी.डी. के जरिए खर्च किए जाएंगे।
यह भी पढे = धमतरी बाईक शोरुम में लगी आग
27 फरवरी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले में सामुहिक विवाह
आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए ऐसे माता-पिता जो अपने बेटियों का विवाह इस
योजना के तहत कराने के इच्छुक हैं, वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक अथवा कम्पोजिट बिल्डिंग
के पास स्थित परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। बताया गया है
कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत
प्राथमिकता राशनकार्डधारी दो कन्या तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही आवेदक को
छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना और निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा। ज्ञात हो कि योजना के तहत लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
मंत्रालय नाजिर शाखा में सामग्री खरीदी के लिए निविदा आमंत्रित
छत्तीसगढ़ मंत्रालय, महानदी भवन, सामान्य प्रशासन विभाग (अधीक्षण) के नाजिर से संबंधित
सामग्री क्रय करने हेतु निर्धारित शर्तो के अंतर्गत आगामी 01 वर्ष की अवधि के लिए मोहरबंद,
चपड़ी-लॉख अथवा सेलो टेप से बंद की गई निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। निविदा प्रपत्र, विज्ञापन
प्रकाशित होने के दिनांक से सादे कागज पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रूपए 100 (रूपए एक सौ) मात्र
छत्तीसगढ़ मंत्रालय, लेखा शाखा में नगद भुगतान करके कार्यालयीन दिवस में, छत्तीसगढ़
मंत्रालय, महानदी भवन के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-एए 1-17 से प्राप्त किए जा सकते है।
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि दो मार्च 2021 निर्धारित की गई है।