डिक्की में 36.270 किलो चांदी तथा नगदी

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु)लितेश सिंह के निर्देशन में

(महासमुंद):- बागबाहरा पुलिस के द्वारा दो व्यकित को गिरफ्तार किया बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति आपस मे रिश्तेदार है। प्रेस को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया 02फरवरी मुखबिर द्वारा सूचना मिला एक संदिग्ध वाहन में नगदी रकम एवं चांदी लेकर कुछ लोग खरियार रोड से महासमुन्द की ओर आ रहे है सूचना पर NH353 रोड थाना के सामने चण्डी मंदिर मोड़ के पास कार क्रमांक UP 80 FN 4393 की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर बने चेम्बर के अंदर रखे कुल वजनी 36.270 किलो चांदी नगदी रकम 12,70,000 रूपये रखा मिला। वाहन में मिले उक्त नगदी रकम एवं चांदी

यह भी पढे = पुलिस उप महानिरीक्षक जुआ पर अंकुश

के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों का नाम पूछने पर

01.सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता (30) निवासी अंसल नगर थाना ताजगंज आगरा

उत्तर प्रदेश 02. सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र (32) निवासी जंगजीत नगर थाना सदर आगरा

उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताये।सचिन कुमार गुप्ता पिता नंद किशोर गुप्ता उसके घर में अणर्व

ज्वेलर्स के नाम से चांदी की ट्रेडिंग अपने साले सचिन गुप्ता पिता रमेश चन्द्र के साथ मिलकर करना

बताया आगरा से 70 किलो ग्राम की ज्वेलरी को बिक्री करने हेतु उडीसा में विभिन्न

ज्वेलरी शॉप में चांदी की ज्वेलरी को बिक्री कर रकम व बचत ज्वेलरी व्यापरियों से ली

कच्ची चांदी को लेकर वापस आगरा जाना बताया। ज्वेलरी के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना

लिखित में देने पर एवं अपराध के संबंध में कार के डिक्की में रखे चांदी कुल वजनी 36.270 किलो

ग्राम कीमत करीब 25,38,900 रूपये नगदी रकम 12,70,000रूपये वाहन कीमती 8,00,000

रूपये कुल जुमला 46,08,900 रूपये कोधारा 102 जा0फौ0 के तहत जप्त किया गया। गहनों एवं नगदी रकम को सीलबंद किया गया।सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी,आरक्षकभूपेंद्र चंद्राकर,का योगदान रहा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular