21 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण जारी

रायपुर जिले के 21 केन्द्रों में किया जा रहा है कोविड टीकाकरण कोविन पोर्टल में नाम सर्च कर हेल्थ केयर स्टॉफ किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में लगवा सकते है वेक्सीन

(रायपुर):- कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम शासकीय और निजी चिकित्सा संस्थाओं में कार्यरत हेल्थ केयर वर्करों को कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए कोविन एप पोर्टल में हितग्राहियों की सूची अपलोड की गयी है। टीकाकरण का यह कार्य 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में जिले में 21 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2021 है।

यह भी पढे = कोविड-19 टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मीरा बघेल ने सभी

शासकीय चिकित्सा संस्थानों एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत हेल्थ केयर स्टॉफ से अपील है

यह भी पढे = छ.ग में 16 जन. से टीकाकरण की लॉन्चिंग

कि जिनका नाम कोविन पोर्टल में दर्ज है, वे अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर एवं मोबाईल नंबर

से अपना नाम सर्च करवा कर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड टीकाकरण लगवा

सकते है। इसके तहत रायपुर जिले में जिला चिकित्सालय पंडरी रायपुर, एम्स, टाटीबंध रायपुर, पं.

जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर, एन.एच.एम.एम.आई. नारायणा सुपर

यह भी पढे = सड़कों का विकास-पर्यटन केंद्रों की दूरी कम

स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर,

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोबरा – नवापारा, सामुदायिक

स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा, बाल्को मेडिकल सेंटर (वेदांता), नया रायपुर, रिम्स हॉस्पिटल, गोढ़ी आरंग,

बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा, रायपुर, राम कृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर, वी.वाय. हॉस्पिटल,

यह भी पढे = कोविड-19 के टीके का ड्राई रन पूरे देश में

कमल विहार रायपुर, मेडिसाईन हॉस्पिटल, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

धरसींवा,. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरगांव, नारायणा हॉस्पिटल, देवेन्द्र रायपुर, संकल्प हॉस्पिटल सरोना, रायपुर, सुयश हॉस्पिटल, गुढ़ियारी रोड कोटा, रायपुर और सत्यसाई हॉस्पिटल, नवा रायपुर में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular