(जिला मुख्यालय):- महासमुंद शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए अब आवेदन 03 फरवरी तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया हैं। इन ग्राम पंचायत /नगरीय निकाय में शासन के निर्देशानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। जिसके अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का आबंटन किया जाना है।
यह भी पढे = किसानों को 13849 करोड़ रुपए का भुगतान
नगरीय निकाय बागबाहरा अंतर्गत वार्ड नम्बर 03/04, वार्ड नम्बर 07/08, एवं वार्ड नम्बर 13/14 के
मध्य नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हेतु समय-सीमा में वृद्धि की गई है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 201
6 के तहत विकासखंड स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक
कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों, अन्य
उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ईच्छुक है। ऐसे
समितियों से निर्धारित प्रपत्र आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज के साथ आमंत्रित किए गए हैं। इन
नगरीय निकाय बागबाहरा अंतर्गत नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत की जाएगी।
महासमुन्द सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये से सुनीता को मिली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की 2 लाख राशि
(जिला मुख्यालय):- महासमुन्द 25 जनवरी 2021 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के
यह भी पढे = मोटर दुर्घटना से मृतकों के परिजनों को राशि
तहत स्व. तुलाराम ओंगरे महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड ग्रामीण बैंक शाखा कोमाखान
द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2020 को दोनों अपने किसी काम से ग्राम भिलई दादर से बागबाहरा जा रहे थे । बागबाहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में तुलाराम की मृत्यु हो। उनकी पत्नी भी घायल हुई जिसे दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया।