महासमुन्द में उपभोक्ता फोरम की नियुक्ति

महासमुंद उपभोक्ता फोरम महासमुंद में अनारक्षित पद के लिए 09 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित(राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए अर्हता, भर्ती की पध्दति, नियुक्ति की प्रक्रिया, कार्यकाल, पद से त्यागपत्र और हटाना) यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियम बताया गया

[महासमुंद]राज्य शासन के खाद्य नागरिक विभाग के निर्देशानुसार जिला महासमुन्द में उपभोक्ता फोरम में अनारक्षित सदस्य के पद पर नियम 2020 के तहत् नियुक्ति किया जाना है। अर्हताओं को पूर्ण करने वाले ईच्छुक व्यक्तियों से उक्त अनारक्षित सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र

यह भी पढे = गणतंत्र दिवस राज्य में गरिमापूर्ण तरीके से

आमंत्रित हैं। ईच्छुक अर्हताओं को पूरा करने वालें अभ्यर्थियों जिनकी उम्र कम से कम 35 वर्ष

हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त हो और उपभोक्ता

मामले, विधि, लोक मामले, प्रशासन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, उद्योग, वित्त

प्रबंधन, अभियांत्रिकी, प्रौद्योगिकी, लोक स्वास्थ्य अथवा औषधि में विशेष ज्ञापन और कम से

कम 15 वर्ष का अनुभव रखता हो। योग्यता रखने वाले ऐसे ईच्छुक व्यक्ति कार्यालय कलेक्ट

र (खाद्य शाखा) जिला महासमुन्द में 09 फरवरी 2021 तक कार्यालयीन अवधि में निर्धारित

प्रारूप परिशिष्ट अ एवं सत्यापित दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अपूर्ण तथा

निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट  mahasamund.gov.in  देखें

यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियम बताया गया जागरूकता रैली निकाला कर}

http://Tumgoan Than

(तुमगांव):- थाना से यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता रैली निकाला गया व भोरिंग चौक में आने जाने वाले वाहन चालको को यातायात के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया गया इसे आम जनता के बीच में तुमगांव थाना स्टॉप द्वारा गाड़ी चलाते वक्त धूम्रपान का प्रयोग ना करें नशे की हालत में वाहन ना चलाएं मोड़ पर सावधानी बरते वाहन चलाते वक्त हेलमेट का प्रयोग करें एक वाहन पर तीन सवारी कदापि ना बैठे हेलमेट का प्रयोग करने वाले वाहन चालक को थाना स्टाफ द्वारा गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित भी किया गया है। यातायात सप्ताह के इस जागरूकता रैली थाना प्रभारी ताम्रकार, यातायात प्रभारी अश्वनी शर्मा,आरक्षक गणेशु सेन,आरक्षक सॅजीव् बंजारे और समस्त स्टाफ मौजूद थे।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular