जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2020-2021 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई पात्र विद्यार्थी वेबसाईट एमपीएससी डॉट एमपी डॉट एनआईसी डॉट इन/सीजीपीएमएस में 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढे= शासकीय इंग्लिश स्कूल संविदा भर्ती
01 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार की जाएगी। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने और स्वीकृति ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित की गई निर्धारित तिथि के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। सहायक आयुक्त ने संबंधित प्राचार्य, संस्था प्रमुख तथा छात्रवृत्ति प्रभारियों को निर्देशित किया है कि नियत तिथि तक कार्रवाई पूरी नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते तो उसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
{कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के तीन वैज्ञानिक पुरस्कृत}
कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के तीन वैज्ञानिकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया
गयां कृषि महाविद्यालय रायपुर में 26 जनवरी 2021 को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में को
कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों
के लिए इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. एस. के. पाटिल द्वारा प्रदान किया
गया। इसी प्रकार नारायणपुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के
प्रभारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार के करकमलों से कृषि
विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ मनीष कुमार वर्मा एवं उत्तम कुमार दीवान को जिले में कृषकों
के उत्थान में किये गये विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।