मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला मुख्यालय में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका आज दोपहर शुभारम्भ सिहावा विधायक डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव तथा महापौर विजय देवांगन ने किया। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र आमजनता के अवलोकनार्थ लगाए गए हैं जिसे बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। साथ ही योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, ब्रोशर आदि निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं।
नगर के मकई गार्डन में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे धमतरी के पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा कि यह प्रदेश सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों का आइना है, जिसमें सफलतापूर्वक दो वर्षों की प्रमुख योजनाओं को प्रतिबिंबित किया गया है। उन्होंने छायाचित्रों का अवलोकन करने के उपरांत प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भूपेश सरकार की
यह भी पढे = जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ में फिर से पूर्ण लॉकडाउन की मांग
सबसे बड़ी खासियत कम समय में अधिकाधिक योजनाओं का सफलतम क्रियान्वयन करना है। किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, बिजली बिल हाफ, सुराजी गांव योजना (नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी) जैसी कई योजनाएं दो साल के अल्पकाल में निर्बाध रूप से संचालित हो रही हैं, जिसे प्रदेश सरकार ने सम्भव कर दिखाया है। गार्डन में तफरीह करने
आए दो युवा दोस्त समर्थ अग्रवाल और मनप्रीत सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी के जरिए सरकार की योजनाओं की मौलिक जानकारी मिली। ब्राह्मणपारा वार्ड निवासी कु. काजल नारवानी ने बताया कि उन्होंने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल वैन घूमते देखा था लेकिन उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। आज प्रदर्शनी में लगे छायाचित्र को देखकर यह
समझ में आया स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए यह बेहद उपयुक्त और कारगर योजना है, जिसके जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और औषधि वितरण किया जाता है। प्रदर्शनी में निःशुल्क वितरित की जा रही पुस्तिकाओं, लीफलेट एवं ब्रोशर प्राप्त कर खुश होकर कु. काजल ने कहा कि उक्त पुस्तिका एवं प्रचार सामग्री उनकी दीदी के लिए काफी सार्थक सिद्ध होंगी, क्योंकि वह राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।
जगदलपुर से अपने मायके आईं लीलेश्वरी श्रीवास ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कहा कि सरकार के कामकाज को आकर्षक चित्रों के माध्यम से संक्षिप्त में दर्शाया गया है, जो कि काफी रोचक और ज्ञानवर्धक है। ग्राम सांकरा (संबलपुर) से आए धनेश व ओमेश्वरी माण्डले प्रदर्शनी को बेहद कारगर, आकर्षक और योजनाओं की जानकारी के लिए आवश्यक बताया। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली कु. कविता प्रजापति, गीतेश्वरी साहू तथा कु. वैदेही देवांगन ने भी प्रदर्शनी में लगाए गए छायाचित्रों का अवलोकन कर निःशुल्क पाठ्य सामग्री प्राप्त की और प्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में स्थानीय मकई गार्डन में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी अवलोकनार्थ आयोजित की गई है, जहां पर विभिन्न योजनाओं पर आधारित छायाचित्रों के प्रदर्शन के अलावा निःशुल्क पुस्तिका, ब्रोशर तथा पैम्फलेट वितरित किए जा रहे हैं। प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार 18 दिसम्बर की शाम को होगा।