महादेव घाट सैलानियों के लिए आकर्षित

महादेव घाट होगा आकर्षण का केन्द्र : किड्स प्ले ग्राउंड, फाउन्टेन, फुडपार्क और विद्युत साज-सज्जा करेगी सैलानियों को आकर्षित

महादेव घाट एनीकट परिक्षेत्र को यहां आने वाले सैलानियों और आगान्तुकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए निर्माण और विकास कार्यों के लिए बीस करोड़ तीस लाख 41 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे। दुर्ग एवं रायपुर जिले के अंतर्गत एनीकट परिक्षेत्र में बच्चों के लिए किड्स प्ले

ग्राउंड, फाउन्टेन एवं प्रकाश आकर्षक साज-सज्जा युक्त शानदार गार्डन बनाया जाएगा। यहां पर पार्किंग फूड जोन, स्ट्रीट लाईट एवं दोनों तरफ लेण्ड स्केपिंग युक्त एफ्रोच रोड़

यह भी पढे= मुख्यमंत्री द्वारा राज्योत्सव पर प्रदेश में

का भी निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह खारून नदी के दोनों तटों को जोड़ने के लिए सस्पेशन ब्रिज बनाने के साथ अन्य कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। महादेव घाट एनीकट परिक्षेत्र के विकास और निर्माण कार्यों को कराने के लिए राज्य शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

{हैप्पी सीडर यंत्र से बिना पराली जलाए गेहूॅ बीज की बुवाई : पराली न जलाकर गौठानों में पैरा दान करने किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित}

http://Ghau bech ke boie

कृषि विभाग द्वारा खेतों में पराली न जलाकर सीधे बीजों की बुवाई करने के लिए हैप्पी सीडर यंत्र का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इस यंत्र द्वारा पराली को बिना जलाए खेतों में गेहूॅ बीज की सीधे बोवाई की जा रही है। बलौदाबाजार जिले के विकासखण्ड पलारी

के ग्राम लटेरा में 25 हेक्टेयर में हैप्पी कृषि यंत्र द्वारा गेहूॅ की बोवाई की जा रही है। बलौदाबाजार जिले के किसानों को पराली जलाने से रोकने एवं गौठानों में पैरा दान

करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिले के विभिन्न गांवों के किसानों ने 5 हजार क्ंवटल से अधिक पैरा गौठानों में दान किया है। बताया गया कि विकासखण्ड बलौदाबाजार के आदर्श गौठान पुरेना खपरी में बेलर मशीन के माध्यम से 120 क्विंटल पैरा एवं ग्राम सकरी के गौठान में 192 क्विंटल पैरा एकत्र किया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड पलारी के आदर्श गौठान टीला में 79 क्विंटल और हरिनभट्ठा में 108 क्विंटल पैरा एकत्रित किया जा चुका है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular