उत्कृष्ट थाना सम्मान गर्व का विषय

  • भाऊ राम
    Bhau Ram

    उत्कृष्ट थाना सम्मान में सूरजपुर जिले का झिलमिली थाना देश में चौथे स्थान पर मुख्यमंत्री ने कहा यह हम सब के लिए गर्व का विषय

    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के ’उत्कृष्ट थाना सम्मान’ में सूरजपुर जिले के झिलमिली थाने को देश में चौथा स्थान मिलने पर झिलमिली थाने के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित पुलिस विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढे = मुख्यमंत्री द्वार राज्य साइबर थाना शुभारंभ

    मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के झिलमिली थाने को उत्कृष्टता के मामले में देश में चौथा स्थान मिलना हम सब के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि

    भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट थाना को लेकर पूरे भारतवर्ष में सर्वे कराया गया था और इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है। इसके लिए पहले थानों

    में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और मिले फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई। जिसमें थाना की रैंकिंग साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्वीक रिस्पांस, रिकार्ड संधारण, सीसीटीएनएस व अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई। गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना को लेकर कराए गए सर्वे में वर्ष 2019-20 नेशनल क्राइम ब्यूरो के तय मानकों पर जिले के थाना झिलमिली ने देश के सर्वश्रेष्ठ थाना केटेगरी में चौथा स्थान हासिल किया है।

    {राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत पीड़ितों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता}

    छत्तीसढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत जिला

    कलेक्टर के माध्यम से आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत जशपुर जिले की कुनकुरी तहसील के ग्राम कुनकुरी के चिरागदीप

    चौहान की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने से पीड़ित परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से बगीचा तहसील के अंतर्गत ग्राम

    सरडीह के कैलाश भगत, ग्राम कुदमुदरा के बुधनाथ राम, ग्राम हर्राडीप के जयनंदराम, ग्राम बिमड़ा के रोहनदास और ग्राम झगरपुर के धिरजन राम की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

    - Advertisement -

    Similar Articles

    Advertisment

    advertisement

    Most Popular

    22:09