चंडीगढ़ विशेषज्ञ ने प्लाज्मा थेरेपी पैन्डेमिक

शोध के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम नही है,यूनीसेेफ के सहयोग से वेबीनार आयोजित

रायपुर 27 नवंबर 20

(प्रदेश):- चंडीगढ़ पी जी इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने राज्य के डाक्टरों को कोविड मैनेजमेंट की नवीनतम  जानकारी साझा की शोध के अनुसार प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम नही है,यूनीसेेफ के सहयोग से वेबीनार आयोजित चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट  एवं यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस क्रिटिकल केयर मैनेजमेंट आफ कोविड 19, चैलेंज एंड रिकमेंडेशन पर एक वेबिनार आयोजित किया गया।

यह भी पड़े = प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियां

चंडीगढ़ पोस्ट गे्रजुएट इंस्टी्ट्यॅट पी जी आई एम ई आर के इंटेसिव केयर यूनिट एवं एनेस्थेसिया के विभागाध्यक्ष डाॅ जी डी पुरी इसके मुख्य वक्ता थे।

वेबीनार में राज्य की राष्टीय स्वास्थ्य मिशन  संचालक डाॅ प्रियंका शुक्ला यूनीसेफ के हेल्थ विशेषज्ञ डा श्रीधर ने संयोजक,मेकाहारा के विशेषज्ञ डाॅ ओपी सुंदरानी, डाॅ सुभाष मिश्रा,चंडीगढ़ के चिकित्सकों में डा राजराजन गणेशन,डा नोएल जेम्स,डा इन्दरपाल सिंह सहगल,डा अनन्या राय,डा मनोज गोयल,डा जयश्री मुरली धरन ने भाग लिया ।

वेबीनार में छत्तीसगढ़ के मेडिकल कालेजों के कोविड मरीजों का इलाज करने वाले डाॅक्टर,जिला अस्पतालेां एवं प्राइवेट अस्पतालोे के डाक्टर ने भाग लिया।डाॅ पुरी ने कोविड मरीजों के इलाज ,कोविड मैनेजमेंट एवं उनके इलाज आदि के संबंध में नवीनतम जानकारी साझा की।  वेबीनार मे डाॅ पुरी ने कहा कि कोरोना के संकमण के केस बढ़ रहे हैं। संक्रमण को कम करने की जिम्मेदारी मेडिकल स्टाॅफ के साथ ही समाज की भी है।

यह इस सदी का भयावह प्लाज्मा थेरेपी पैन्डेमिक है। इसकी रोकथाम के लिए समाज को भी आगे आकर कार्य करना चाहिए। चिकित्सकों ने  इलाज में उपयोग हो रही दव हाइडोक्सीक्लोरोक्वीन,आइवरमेक्टिन,रेमंडेसिविर,एंटीवायरल दवाइयों एवं मरीजों के इलाज के संबंध में प्रश्नों का समाधान किया।डाॅ पुरी ने कहा कि वर्तमान रिसर्च मे यह देखा गया कि प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम सामने नही आए। इसलिए इतने महंगे उपचार की आवश्यकता नही देखाी गई।  चंडीगढ़ की टीम ने डाक्टरो की शंकाओं का समाधान किया और भविष्य में भी  हर संभव परामर्श का आश्वासन दिया।

महासमुंद न्यूज़ सर्विसेस में आपका स्वागत है हमारे न्यूज़ पोर्टल में आपको सभी प्रकार के समाचार पढने को मिलेंगे हमारे पोर्टल पर आपका पठन अमूल्य हैContact us: mnsmsmd@gmail.com

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular