09 नवम्बर 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले की पाटन तहसील के ग्राम बोरेन्दा के भ्रमण के दौरान वहां सब्जियों का उत्पादन करने वाले महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की।
समूह द्वारा उपजाई गयी सब्जियों का अवलोकन किया। उन्होंने मूली का स्वाद भी लिय बोरेन्दा में उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि आपने बहुत सुंदर अमारी भाजी लगाई है।
यह भी पढ़े =सर्द हवाओं के साथ चुनावी माहोल
एला भेजवाहु, मोला एखर चटनी बहुत अच्छा लगथे। अमारी भाजी के फूल ला सकेल के रखव, एखर शर्बत बढ़िया बिकथे। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर महिलाओं ने बारहमासी करेला की टोकरी भेंट की।
यह भी पढे =मुख्यमंत्री जामगांव आंगनबाड़ी में पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे खरीदूंगा। महिलाओं ने कहा कि आपकी पहल से तो ऐसा कर पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, नहीं आपकी मेहनत है और उन्होंने इसका भुगतान किया।
{नगरनार इस्पात संयंत्र स्थापना के लिए भू-अर्जन का कार्य नवम्बर अंत पूरे कर लिए जाएंगे}
भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गोबा ने आज राज्य के मुख्य सचिवों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों में निर्मित हो रहे बहुउद्श्यीय सड़क परियोजना-रेल परियोजना-लौह-स्टील परियोजनाओं के प्रगति की
यह भी पढे =प्रदेश में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा(मुख्यमंत्री की मंशा)
जानकारी ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नगरनार गांव में स्थापित होने वाले स्टील प्लांट के संबंध में गोबा ने जानकारी ली। मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट
यह भी पढे =मुख्यमंत्री ने 5 स्टील प्लांट खोलने की सहमति दी
के निर्माण से प्रभावित होने वाले 61 गांवों में से 57 गांवों में भू-अर्जन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है। शेष बचे हुए चार गांवों में भू-अर्जन की प्रक्रिया नवम्बर 2020 के अंत तक पूरी कर ली जाएंगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन-उद्योग विभाग मनोज पिंगुआ और सचिव राजस्व विभाग सुश्री रीता शंडिल्य भी उपस्थित थे