मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के जामगांव में स्थित आंगनबाड़ी भवन में बच्चों के बीच पहुंचे। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए।
यह भी पढे =मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरक्षको की भर्ती
इस उत्साहपूर्ण महौल में मुख्यमंत्री ने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे और पढ़ने के लिए पुस्तक और अन्य पठन सामग्री प्रदान किये। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने आंगनबाड़ी भवन में
बने बोर्ड पर बच्चे सबसे अच्छे लिखकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जामगांव में महिला स्वसहायता समूह के द्वारा बने उत्पादों का निरीक्षण कर उसकी जानकारी भी ली।
{मुख्यमंत्री ने शहीद नंदकुमार पटेल को उनकी जयंती पर नमन किया}
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व गृहमंत्री शहीद नंदकुमार पटेल की आज जयंती के अवसर पर यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल को याद करते हुए कहा कि पटेल जमीन से जुड़े जननेता थे। वे छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का सपना देखा करते थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और दुर्ग जिले के पाटन तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अश्वनी साहू भी उपस्थित थे।
{राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता}
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक अनुदान सहायता जिला
कलेक्टर के माध्यम से उपलब्ध करायी जाती है। प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतर्गत तहसील अंतागढ़ के ग्राम बोंदानार की सगोन सलाम की और भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम
यह भी पढे =मुख्यमंत्री द्वारा राज्योत्सव पर प्रदेश में
घोटिया की सबिता बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से जांजगीर चंपा जिले की तहसील चांपा के ग्राम बोरसी के साहिल कुमार की मृत्यु सांप के काटने से होने पर तथा जैजेपुर तहसील के ग्राम अकलसरा की कु. अनिता गोड़ की मृत्यु आग से जल जाने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।