पु.अधीक्षक- लापरवाह कर्मचारियो की जांच

पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त आदेश के मार्फत यह दर्शा दिया है कि पुलिस विभाग में कोई भी लापरवाह एवं अनुशासनहीन अधिकारी/कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किये जाएगे।

(महासमुंद):-पुलिस अधीक्षक ने आज फिर 02 लापरवाह एवं अनुशासनहीन कर्मचारियों को विभागीय जांच उपरांत दण्डादेश जारी कर 01 कर्मचारी को दिया वेतनवृद्धि रोके जाने का दण्ड व 01 कर्मचारी को किया सेवा से पृथक। चौकी टुहलू थाना कोमाखान में तत्कालीन पदस्थ आरक्षक क्रमांक 772 छोटेलाल बर्मन द्वारा प्रधान आरक्षक मोहर्रिर से दूर व्यवहार करना तथा मुंशी की अनुपस्थिति में

यह भी पढ़े-पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही

चौकी का रोजनामचा गायब कर कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता,

उदासीनता एवं घोर लापरवाही करना पाये जाने पर उनके विरूद्ध विभागीय

जांच की गई जिसमें उनके ऊपर लगाये गये आरोप प्रमाणित पाये जाने पर

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा आरक्षक क्रमांक 772 छोटेलाल बर्मन का एक वर्ष के लिए वेतनवृद्धि रोके जाने का दण्ड पारित किया गया ।तथा अवैध रूप से पैसे का लेनदेन पाये जाने के गंभीर आरोप लगे चौकी टुहलू में तत्कालिक पदस्थ आरक्षक क्रमांक 325 देवेन्द्र बांधे को उनके विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच के प्रमाणित होने पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा आज दिनांक 16.10.2020 को आरक्षक क्रमांक 325 देवेन्द्र बांधे को सेवा से पृथक किये जाने का आदेश पारित किया ।इसप्रकार पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त आदेश के मार्फत यह दर्शा दिया है कि पुलिस विभाग में कोई भी लापरवाह एवं अनुशासनहीन अधिकारी/कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किये जाएगे।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

    रायपुर, 16 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने सबके जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।

नवरात्रि की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि शक्ति उपासना के इस पर्व में 9 दिनों तक पूरी श्रद्धा और भक्ति-भाव के साथ शक्ति स्वरूपा देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है,श्रद्धालु व्रत रखते हैं और कन्या पूजन किया जाता है।

उन्होंने कहा कि देवी को शक्ति, नारी, मां, बुद्धि और लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि आराधना के साथ नारी शक्ति के सम्मान का पर्व है। इस अवसर पर हम सभी महिलाओं के मान-सम्मान,गौरव को बनाए रखने और उनके विरूद्ध हिंसा के विरोध का संकल्प लें। बघेल ने कहा कि त्यौहार के दिनों में हम सभी को कोरोना संक्रमण के प्रति अधिक सावधान होने की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि अधिक भीड़-भाड़ से बचें और कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।   

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular