कोरोना वायरस संक्रमण रोकने परामर्श

एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आए और खांसी, बुखार के लक्षण हो तो आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराएं : स्वास्थ्य विभाग ने की अपील ‘त्योहारों के मौसम में कोरोना संक्रमण से कैसे बचें‘ : चिकित्सक से ली गई विशेष भेंटवार्ता कल आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित होगी

रायपुर 15 अक्टूबर 2020

(प्रदेश):- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सको द्वारा समय पर अनेक परामर्श जारी किए जा रहे हैं। जिनमें से एक है कि यदि एंटीजेन टेस्ट निगेटिव आया और फिर भी सर्दी,खांसी,बुखार आदि लक्षण नजर आ रहे हैं तो आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराएं।

यह भी पढ़े –कोरोना बिना लक्षणों वाले मरीजों को सलाह


राज्य में 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक संचालित सघन सामुदायिक सर्वेक्षण में 42 हजार 889 ऐसे व्यक्तियों का आर टी पी सी आर /टुनाट टेस्ट कराया गया

जिनका एंटीजेन निगेटिव आया था लेकिन जिनमें सर्दी,खांसी,बुखार आदि लक्षण थे। इनमें से 1277 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि इस मामले में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतते हुए आरटी पीसी आर या टुनाट टेस्ट जरूर कराएं

और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक बनें।आकाशवाणी केंद्र, रायपुर द्वारा कल 16 अक्टूबर, शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम- ‘त्योहारों के मौसम में कोरोना संक्रमण से कैसे बचें‘ प्रसारित किया जाएगा। इसके अंतर्गत रायपुर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ओ. पी. सुंदरानी से ली गयी विशेष भेंटवार्ता प्रसारित की जाएगी।प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा तैयार किया गया यह कार्यक्रम कल सुबह साढ़े दस बजे प्रसारित होगा, जिसे छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे।

मंत्री डॉ. डहरिया 16 अक्टूबर को ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का करेंगे डिजिटल शुभारंभ

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल 16 अक्टूबर को भिलाई में आयोजित ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। विद्यालय की प्राचार्य संगीता सिंह बघेल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में नवाचार मोहल्ला क्लास प्रयासों के तहत अप्लाईड अंग्रेजी की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम में छात्राओं के प्रदर्शन को राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ के संबंध में विचार रखा जाएगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular