कोरोना संक्रमितों को टेस्ट के बाद रिपोर्ट एक

कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।

27 सितम्बर 2020

(राजधानी):- कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.http://एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की

5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है।

और उसका प्रिंट भी ले सकता है। सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को

खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’

लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा

जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के

यह भी पढ़ें – नोवेल कोरोना वायरस में प्रसव तुमगांव पर

बाद उस नंबर पर ओ टी पी आएगा ,जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।

(ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा हैं)

आज के इस मुश्किल वक्त में गुलजार साहब की ये पंक्तियां हौसला देती हैं’ ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है। हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं’।विश्व के जिन देशों में जैसे न्यूजीलैंड, फिनलैंड, सिंगापुर ,ताइवान दक्षिण

कोरिया सभी में एक बात कामन थी कि सभी ने कोविड 19 बीमारी के प्रारंभिक

लक्षण होते ही कोरोना टेस्ट करने को कहा जिससे मरीज के गंभीर अवस्था

पहुंचने से पहले ही उसको इलाज मिल गया। नतीजतन रिकवरी रेट बढ़ा

और उससे हुई मृत्यु के आंकड़े भी कम हुए। यही प्रैक्टिस अगर हमारे

प्रदेश में शुरू हो जाए कि कोरोना की जांच कराने से लोग न डरें सावधानियां बरतें, जांच के बाद खुद को आइसोलेट कर लें, मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी बनाए रखें , हाथ धोते रहें और गंदगी न फैलाएं तो यहां भी कोरोना का ग्राफ जल्द नीचे होगा,लाॅक डाउन नही लगाना पड़ेगा और हम सब सामान्य जिंदगी जी सकेंगे

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular