(उत्तर बस्तर कांकेर) :- जिला कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्समेन एवं सेल्स मैनेजर के लिए26 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रितउत्तर बस्तर कांकेर 17 सितम्बर 2020कांकेर शहर के दो प्राइवेट कंपनियों में सेल्स मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सेल्स मेन केरिक्त पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन
यह भी पीडीए-जिला मुख्यालय शुक्रवार से रविवार दुकाने बंद
केन्द्र कांकेर में 24 से 26 सितम्बर प्रातः 11.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपना
आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेज के साथ जमा किया जा सकता है।जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया
कि प्राप्त आवेदनों के आधार परनियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना
फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए
जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।
(स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला)
ने आज जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा में संचालित मोहल्ला क्लास का अवलोकन कर
बच्चों के शिक्षा के स्तर को करीब से जाना और समझा।
डॉ. शुक्ला ने बच्चों से कई सवाल किये, बच्चों ने भी उनके सवालों का जवाब दिया उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक से कहा कि बच्चे को सिर्फ रटाना नहीं है, बल्कि उसका अर्थ भी समझाना है। डॉ. शुक्ला ने मोहल्ला क्लास में एक बच्चे से सवाल के जवाब के बाद अमर-शहीद का अर्थ बताते हुए समझाया की अमर शहीद वह है जिसकी यादे जेहन में हमेशा रहती हैं। डॉ. शुक्ला ने शैक्षणिक स्तर के इस जमीनी जायजे में सबसे पहले गांव रौनी में संचालित मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया। जहाँ बच्चे विज्ञान विषय पर प्रयोगात्मक पढ़ाई करते हुए मिले। उन्होंने बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन करते हुए, विद्युत के सुचालक और कुचालक विज्ञान प्रयोग के साथ कक्षा अध्यापन एवं बच्चों में समझ विकसित जिसे देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की।