(महासमुंद):- वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ के हर जिले में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में जिले के चेम्बर आफ कॉमर्स द्वारा सराहनीय निर्णय लिया है। जिला मुख्यालय की सभी कारोबारी अपनी कल शुक्रवार 28 अगस्त से रविवार 30 अगस्त 2020 (शुक्रवार,शनिवार और रविवार) को दुकाने बंद रखेंगे ।
सिर्फ मेडिकल की दुकानें, पेट्रोल पम्प, घरेलू गेस एजेंसी आदि ही खुली रहेंगी । चेम्बर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश झाबक ने बताया कि सिर्फ कल शुक्रवार 28 अगस्त को सब्जी की दुकान खुली रहेंगी । लेकिन शनिवार 29 अगस्त से सोमवार 31 अगस्त तक सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी । झाबक ने बताया है कि इसके पीछे मकसद महासमुद में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की उस पर नियंत्रण करना है।नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर का भी पूरा सहयोग है ।
( प्रदेश – स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी निजी लैबों और अस्पतालों को वहां आने वाले कोविड-19 के संभावित मरीजों)
सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित या
कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों तथा कोरोना संक्रमितों की
जानकारी आई.डी.एस.पी. की शाखा को देना अनिवार्य किया
इसे भी पढ़ें-https://mns24news.com/no-concrete-decision-in-8-point-demands-of-bus-owners/
स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैबों के लिए जारी आदेश में कहा है।कि नर्सिंग होम्स और चिकित्सालयों द्वारा
कोविड-19 के संदिग्ध एवं पॉजिटिव्ह मरीजों की पहचान होने पर इसकी सूचना
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारीआई.डी.एस.पी. शाखा को समय पर नहीं देने की जानकारी मिली है।
प्रदेश में संचालित सभी निजी लैबों और अस्पतालों को इसकी सूचना तत्काल आई.डी.एस.पी. की
राज्य सर्विलेंस इकाई तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/आई.डी.एस.पी. शाखा को अनिवार्यतः दिया जाना सुनिश्चित करने कहा है। किसी अस्पताल या लैब द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किए जाने पर महामारी अधिनियम-1897 तथा छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीज कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।