रायपुर समेत कई शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन

कलेक्टर(collector) तय करेंगे शहर में लॉकडाउन होगा या नहीं। दुकानें खुलेंगी तो कब कौन सी दुकान खुलेगी और कितने वक्त तक दुकान खुलेंगी।

(राजधानी) :- (Chhattisgarh)प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है। इससे पहले कि इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(C.M Bhupesh Baghel) ने अपने सभी मंत्रियों के साथ चर्चा की है, जिसमें फैसला लिया गया कि रायपुर समेत दूसरे शहरों में लॉकडाउन(lockdown) नहीं बढ़ाया जाए। हालांकि जिन जगहों पर कोरोना संक्रमण ज़्यादा है, वहां कलेक्टर(collector) को परिस्थिति अनुसार फैसला लेने का अधिकार दिया गया है।

कलेक्टर(collector) तय करेंगे शहर में लॉकडाउन होगा या नहीं। दुकानें खुलेंगी तो कब कौन सी दुकान खुलेगी और कितने वक्त तक दुकान खुलेंगी।बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई और दूसरे शहरों में 23 जुलाई से लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक किया गया था। ये लॉकडाउन शहरों में लगाया गया था, लेकिन ग्रामीण इलाके इससे अछूते थे। व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद दुकानदार लॉकडाउन(lockdown) वाले शहरों में भी बाजार(Bajar) खोलने की मांग करते रहे हैं। https://mns24news.com/छिन्द-की-पत्तियों-से-बनी-र/

(प्रदेश में बढ़ रहा तेजी से कोरोना का ग्राफ)

प्रदेश(Chhattisgarh) में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश(Chhattisgarh) में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 90 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही प्रदेश में 205 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 295 हो गई है। वहीं, आज 258 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज(Discharge) किया गया है और 2 कोरोना संक्रमित(sankramit) की मौत हो गई। https://mns24news.com/तुरतुरिया-को-ईको-टुरिज्म/

आज मिले कुल 295 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश(Chhattisgarh) में कुल संक्रमितों की संख्या 10497 हो गई है। इनमें से 7871 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2555 लोगों का डॉक्टरों(Doctor) की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 71 लोगों की कोरोना संक्रमण(Corona) sankraman के चलते मौत हो चुकी है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular