Realme Narzo 10 इंडियन मार्केट में सेल को तैयार

इन दोनों ही स्मार्टफोन(smartphone) की सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और realme.com पर शुरू हो चुकी है

(दिल्ली) सेल आउट :- Realme Narzo 10 की आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर सेल धांसू स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल है आज पहली सेल है, जबकि Realme Narzo 10A की एक और फ्लैश सेल है दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट के हैं।

(सेल):- इन दोनों ही स्मार्टफोन(smartphone) की सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart और realme.com पर शुरू हो चुकी है Realme 6i स्मार्टफोन पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था, ये यूरोप में लॉन्च हुए Realme 6s का रीब्रांडेड वर्जन है वहीं, रियलमी नार्जो 10A मई में लॉन्च हुआ था

(ऑफर):- कंपनी दोनों ही स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट और realme.com पर शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है. SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 5 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, कस्टमर्स को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड और 3-9 महीने की नो-कॉस्ट EMI प्लान्स पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है. रियलमी की वेबसाइट मोबिक्विक यूजर्स को 100 फीसदी तक सुपरकैश ऑफर कर रही आज यह सारे फोन बिकने के लिए तैयार हैै फ्लिपकार्ट

(कीमतRealme Narzo 10A):- Narzo 10A, 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है यह स्मार्टफोन सो ब्लू और सो वाइट कलर ऑप्शन में आया है सभी लेटेस्ट न्यू कलर में उपलब्ध

(स्पेसिफिकेशन):- फोन 6जीबी तक की रैम के साथ आया है इस स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है जबकि 2-2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं।सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,300 mAh की बैटरी है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular