छत्तीसगढ़ में रेड, ऑरेंज,ग्रीन जोन नए सिरे से बांटा गया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

(राजधानी):- राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 67 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 82 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के जशपुर से 25, दुर्ग से 9, गरियाबंद से 6, रायपुर और राजनांदगांव से 5-5, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

राज्य में अब तक 2761 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 598 हो गई है। वहीं, अब तक राज्य में 2150 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

आज कुल 67 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला जशपुर से 25, दुर्ग से 09, गरियाबंद से 06, रायपुर व राजनांदगांव से 05-05, महासमुंद व रायगढ़ से 03-03, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व सुकमा से 02-02, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर व बालोद से 01-01आज राज्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स), बिलासपुर में कोविड सेम्पल की जांच टू-नॉट विधि द्वारा किए जाने हेतु लैब प्रारंभ किया गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular