(राजधानी):- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शनिवार रात को रायपुर पहुंचे एयरपोर्ट पर पुनिया कुछ समय के लिए ठहरे थे उनके लेने एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे इसके बाद दोनों नेता सीधे मुख्यमंत्री के साथ बैठक किया बैठक में मंडल और निगमों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इस बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया रात 8 बजे की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे सत्ता संगठन की बैठक खत्म पीएल पुनिया ने बताया निगम मंडलों में नियुक्ति के लिए मापदंड सब नेताओं की मंशा और सूचना एकत्र करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम अधिकृत सूची एकत्र कर आलाकमान से अनुमोदन लेंगे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया जिन्हें विधानसभा लोकसभा लड़ने का मौका नहीं मिला वह निगम मंडल की प्राथमिकता में होंगे।