(महासमुंद):- केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना लागू की है जिसमें छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल न करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है केंद्र में सरकार बनाने छत्तीसगढ़ ने 9 सांसद दिए बीजेपी पार्टी को पर आज वही सांसद गरीबो मजदूरों को न्याय दिलाने में विफल साबित हो रहे।
जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की अगर छत्तीसगढ़ में मजदूर नही आये तो बिना अनुमति क्वोरंटिन सेंटरों में जाकर बीजेपी के नेताओ ने किससे मुलाकात की क्यो वे मजदूर नही भाजपा स्पष्ट करे अपनी रुख।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार कांग्रेस शासित राज्यो से भेदभाव वाला नजरिया रखता है कोरोना माहमारी से जिस इच्छा शक्ति से छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ को आमजनों से कोरोना वायरस को दूर रखने में कामयाब हुए है पूरे देश में आज छत्तीसगढ़ मिसाल बना हुआ है यही वजहा है की केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से भेदभाव कर रहा?
जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में हर प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद की यहाँ तक की उन लोगो की भी मदद की जो अन्य राज्यो के नागरिक मजदूर छत्तीसगढ़ में फसे हुए थे आज 3लाख से भी ज्यादा मजदूर छत्तीसगढ़ लौटे है।
आज गरीब मजदूर वर्ग के सामने रोजगार की बड़ी समस्या है डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कहा की गरीब कल्याण योजना की जरूरत छत्तीसगढ़ के हर जिले के मजदूरों गरीब तबके की जनता को है लॉक डाउन की वजह से आज गरीबो मजदूरों ने बहुत कुछ खोया है इनकी अर्थव्यवस्था पूरी तरहा चरमरा सी गई है।
छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार ने श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में एक दुर्गामी सोच के चलते आज मनरेगा के तहत कई लोगो को रोजगार मुहिया हो रहा आज छत्तीसगढ़ का मजदूर अपनी स्तिथि सुधारने मनरेगा में अपनी आजीविका को बेहतर साधन मान रहा वही दूसरी तरफ केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को गरीब कल्याण योजना में शामिल न कर के अपनी मजदूर विरोधी नीति को दर्शाया है।