(महासमुंद):- राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, निर्देशानुसार पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ‘‘पदम विभूषण’’ ‘‘पदम भूषण’’ तथा ‘‘पदम श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2020-21 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2020 तक Online www.padmaawards.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
पुरस्कार के लिये निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित जिले के योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 30 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग,मंत्रालय रायपुर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। शासन स्तर से निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्रेषित नामांकन पर विचार नहीं किये जाएंगे। इसलिए चाही गई वांछित जानकारी निर्धारित समय सीमा में सीधे शासन को भेजते हुए प्रतिलिपि आयुक्त कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह किया गया है।
इस संबंध में अपर कलेक्टर ने पत्र जारी कर सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 01 सितम्बर 2020 तक इस कार्यालय को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने कहा गया हैं। जानकारी प्राप्त होने पर ही शासन को प्रेषित की जावेगी, साथ ही उक्ताशय का पर्याप्त प्रचार प्रसार भी कराना सुनिश्चित् करने कहा गया हैं।