(महासमुंद):- कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला महासमुन्द में कोविड अस्पताल तैयार किया गया है। कोविड अस्पताल पहुंच मार्ग हेतु विधायक विधानसभा क्षेत्र महासमुन्द विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने विधायक निधि से राशि रूपये 3.00 लाख प्रदान किया है। कोविड अस्पताल पहुंच मार्ग हेतु 170 मीटर का सी.सी. सड़क निर्माण 02 दिनों में पूर्ण किया गया है।
कोविड अस्पताल में 20 कमरों में 240 बिस्तर लगाए गए है, जिसका रास्ता नहर की ओर तैयार किया जा चुका है। ग्राम पंचायत खरोरा के 14 वें वित्त की राशि रूपये 0.89 लाख एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से राशि रूपये 0.81 लाख से कोविड अस्पताल हेतु सी.सी. सड़क का निर्माण किया गया है, जिससे बारिश के मौसम में भी मरीजों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।