(महासमुन्द) तुमगांव:- प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति जो ठेकेदार है। उसके द्वारा होमकोरोनटाईन के निर्देशों का पालन नहीं करतेे हुए तुमगांव नगर पंचायत ऑफिस में आकर कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से दूरी बनाए बिना संपर्कक किया इस घटना से पंचायत ऑफिस में संक्रमण फैलने की संभावनाएं है।
वर्तमान हालात और संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा कार्यालय को 15 दिनों के लिए बंद रखने का प्रस्ताव प्रेषित किया है।
मंगलवार को मेडिकल टीम तुमगांव में सम्बंधित ठेकेदार के सम्पर्क में रहे पदाधिकारियों पार्षदों स्टाफ का स्वाब सैम्पल लेगी। साथ ही वह कहां-कहां, किस किस कमरे में गया था, किससे ज्यादा देर तक बातचीत हुई, उसके सम्पर्क में कितने लोग आए थे, इसकी जानकारी लेकर सभी का स्वाब लेकर परीक्षण के लिए भेजेगी अभी नगर पंचायत ऑफिस को पूरी तरह से सैनिटाइज करवा दिया गया है।