(प्रदेश):- संक्रमण के रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले नई गाइडलाइन्स जारी की थी अब राज्य सरकार ने भी उन्हीं दिशा-निर्देशों के तहत नई गाइडलाइन्स तैयार की है। इस तर्ज पर राज्य में शॉपिंग मॉल्स नहीं खुलेंगे इसके अलावा रेस्टोरेंट भी बंद रहेंगे पार्सल की इजाजत दी गई है।
राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी 10 साल से 65 उम्र वाले घर से ना निकले
छत्तीसगढ़ सरकार ने दरअसल Unlock 1.0 के तहत 8 जून से प्रदेश में धार्मिक स्थल तो खुलेंगे पर एक साथ लोगों के जाने पर पाबंदी होगी वहीं, लोगों को धार्मिक स्थल पर बैठने के लिए घर से चादर लानी होगी सोमवार से पार्क तो खुलेंगे, लेकिन वहां सख्त नियमों के साथ ही आम लोगों को प्रवेश करने की अनुमति होगी। स्पोर्ट स्टेडियम में केवल बाहरी खेल गतिविधियां ही होगी।