(जिला मुख्यालय):- आज 04 जून 2020 अभी तक कोरोना के 19 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
पिथौरा विकासखण्ड में 02 इनमें ग्राम झापीमौहा में 01 एवं बड़ेलोरम में 01, और बागबाहरा विकासखण्ड में 17 इनमें ग्राम मुड़पार में 04, भदरसी में 01 एवं बागबाहरा नगरपालिका परिषद् में 12 व्यक्ति शामिल हैं। इसमें से 15 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।
इनमें से 01 राॅची (झाराखण्ड), 03 मुम्बई (महाराष्ट्र), 01 हैदराबाद (तेलंगाना), 02 ओड़िशा, 01 उत्तरप्रदेश, 02 गरियाबंद एवं 01 बिलासपुर (छत्तीसगढ) से प्रवासी श्रमिक आए थे। इसके अलावा 01 हेल्थ वर्कर एवं 07 स्थानीय व्यक्ति शामिल हैं। ये सभी क्वारेंटाईन सेंटर पर ही रह रहे थे।
महासमुंद जिले में 51 धनात्मक प्रकरण
- Advertisement -