छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना का कहार फेहरिस्त लंबी आंकड़ा झकझोर करने वाला प्रदेश के कई गांव सील आज दिन भर का लेटेस्ट अपडेट

(रायपुर):-  पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, बालोद से 4 रायपुर से 4, राजनांदगांव से 6, कवर्धा से 2 और दुर्ग से 6 बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोरोना हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में 107 नए कोरोन मरीजों मिले थे जिसमें अब तक में 666 का इलाज जारी।

महासमुन्द बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम नर्रा मैं एक स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस के चपेट में आने से नर्रा गांव के लिए बुरी खबर है संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी मुड़पार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में चेकअप के लिए जाते थे और खुद ही संक्रमित हो गए नर्रा गांव को सील कर दिया गया किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

कोरोनटाइन सेंटर में लापरवाही से बढ़ रहा संक्रमण वहां रहने वाले संक्रमित व्यक्ति के साथ अन्य कोरोनटाइन हुए लोगों का भी कोरोना का चेकअप होना अनिवार्य अन्यथा प्रदेश का कोरोनावायरस का आंकड़ा आसमान छूने लगेगा। यह गंभीर विषय है शासन प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान दें।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular