बम धमाका 1 मेजर घायल 5 सैनिक मारे गए

(बुलदा) :- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत ईरान के साथ सटी सीमा के करीब दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में हुआ। सड़क किनारे यह बम धमाका हुआ है। जवानों की एक टुकड़ी गश्त पर निकली थी। तभी बम की चपेट में आने से छह की मौत हो गई। किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस घटना को लेकर जारी बयान में कहा कि अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के एक वाहन को ईरान की सीमा से लगभग 14 किलोमीटर दूर केच जिले के बुलदा इलाके में एक आईईडी के जरिए टार्गेट किया गया था।वहीं धमाके में एक मेजर और पांच सैनिक मारे गए, जबकि एक सैनिक घायल हो गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular