महासमुन्द जिला अध्यक्ष के अगवाई में प्रभारी मंत्री से विडियो कान्फ्रेसिंग मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा

(महासमुन्द):- कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ के लोगों की सुरक्षा के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मुखातिब हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसजन वीडियो कांफ्रेंस में सम्मिलित हुए।
 प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा संबोधित करते हुए कांग्रेसजनों को कहा कि महासमुंद जिले में एक भी कोराना पॉजिटिव मरीज नहीं होना बहुत अच्छी बात है, किंतु हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधीजी और प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रवासी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से छत्तीसगढ़ वापसी में भी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सहयोग करना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके निवास वाले ग्राम में ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखने पर घर वालों से संपर्क होने पर कोरोना पीड़ितों के संख्या में वृद्धि होने का डर है, अतः निवास ग्राम के बाहर दूसरे ग्रामों में क्वॉरेंटाइन किया जाए। उसी प्रकार फसल बीमा की राशि राष्ट्रीय कृत बैंकों से नहीं मिलने की शिकायत किया, साथ ही कुछ दिनों पूर्व हाथियों का झुंड महासमुंद शहर के बीच से गुजरने के कारण लोग दहशत में आ गए थे, हाथियों के सर्चिंग और सुरक्षा कार्य में अच्छे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, महासमुंद शहर ब्लॉक अध्यक्ष जसबीर ढिल्लो ने मंत्री जी को मनरेगा कार्य के लिए और अधिक राशि स्वीकृत करने का निवेदन किया। जिला प्रवक्ता नानू भाई ने बताया कि बहुत से लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है इसके लिए निर्देश करने की मांग की।


कोरोना महामारी प्रकोप के चलते महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती उषा पटेल ने 31000 रुपए डिजिटल पेमेंट के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया (सरायपाली) ग्रामीण अध्यक्ष हेमसागर पटेल ने 72400 रु. राशि जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर को मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने के सौंपा है ।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular