३मई के बाद भी बंद रह सकते हैं स्कुल कालेज

(दिल्ली):- देश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि देश में जो हिस्से हॉटस्पॉट हैं या कोरोनावायरस की वजह से रेड जोन में आते हैं उन जगहों पर लॉकडाउन ३ मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक परिवहन भी 3 मई के बाद बंद रहने की संभावना है. अधिकारियों ने सोमवार को कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने की रणनीति पर बैठक के बाद कहा कि लॉकडाउन पर आखिरी निर्णय वीकेंड पर लिया जाएगा. 

कोरोनावायरस की महमारी के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए सोमवार को हुई बैठक के बाद अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन पर अंतिम फैसला इस सप्ताहांत लिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों की बैठक में अपनी बात रखने वाले नौ मुख्यमंत्रियों में से पांच ने मजबूती के साथ तीन मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया जबकि कुछ ने कोविड-19 मुक्त जिलों में एहतियात के साथ ढील देने की वकालत की वहीं, घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने बताया कि ग्रीन जोन के जिलों में सीमित संख्या में निजी वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है लेकिन रेलगाड़ियों और हवाई सेवाओं की बहाली की हाल फिलहाल कोई संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बात की संभावना है कि मई के मध्य में कुछ स्थानों के लिए सीमित आधार पर रेल और हवाई सेवा शुरू की जा सकती है लेकिन यह कोविड-19 के हालात पर निर्भर करेगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular