(दिल्ली):- लॉक डाउन के चलते शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। वहीं, उतार चढ़ाव का असर सोने की कीमतों में देखने को मिला है। सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को सोने की कीमत 45909 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है। देखा जाए तो भारत में सोने की कीमत अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है। सोमवार को वायदा बाजार में सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आई।
चांदी की कीमत भी 43,670 रुपए प्रति किलो हो गया है।सोमवार को चांदी की कीमत में 0.45% की तेजी आई ऐर यह 43,670 रुपए/ किलो पर पहुंच गई।
दरअसल लॉक डाउन के बाद निवेशकों ने अपनी पैसों की सुरक्षा को देखते हुए धातुओं में निवेश करना शुरू कर दिया है। पैसे डूबने की आशंका में निवेशकों ने अन्य सेक्टरों में निवेश करने से बच रहे हैं।