महासमुंद:- कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने जिले के सभी नगरीय निकाय और जनपद क्षेत्रों में धारा 144 किया लागू
जिले में सभी प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन पर लगा प्रतिबंध
सब्जी बाजारों में हाथ धोने की व्यवस्था के लिए पालिका और नगर पंचायत को किया गया निर्देशित
अस्पतालों में सर्दी-खासी के मरीजों के लिए किया गया अलग व्यवस्था
जरूरी कामों पर ही घरों से बाहर निकलने कलेक्टर ने जनता से की अपील
राशन और मेडिकल के साथ जरूरत की दुकानें रहेगी खुली
दूसरे प्रदेशों से आने वाली बस सेवाओं पर भी लगा प्रतिबंध
जिले में संदिग्ध मरीज मिले थे।
डॉ परदल से टेलीफोनीक चर्चा से पता चला जिन्हें कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा था उन मरीजों मे कोरोना के लक्षण नही पाये गये हैं।
ऐतिहात के तौर पर आबजर्ववेशन में उन्हें उनके घरों में अलग से रखा गया है।
सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दी जानकारी