31 मार्च तक स्कूलों की छुट्टियां माननीय मुख्यमंत्री का ऐलान

रायपुर:- कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोनावायरस अब भारत में भी पांव पसार चुका है। भारत में अब तक 74 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं। हालात को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी गुरुवार को कोरोनावायरस के संबंध में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के बाद सभी स्कूलों और कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है

दिल्ली से लौटते ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के संबंध में आपात बैठक बुलाई थी।

बैठक के बाद केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की है। बैठक के दौरान उन्होंने जिन कक्षाओं की परीक्षा चालू है उनको छोड़कर स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। वहीें, लोगों को भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular