दिल्ली:- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव का असर अब भारतीय बाजार में दिखने लगा है। भारतीय मुद्रा में लगातार हो रहे गिरावट के बाद सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 910 रुपए उछाल दर्ज की गई है। जबकि चांदी की कीमत में 700 रुपए प्रति किलो उछाल दर्ज की गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में आई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 910 रुपए उछलकर 45,680 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बता दें कि भारतीय पहली बार सोने की कीमत 45 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा है। वहीं, चांदी की कीमत 700 रुपए चमककर 48 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।