रायपुर:- माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध शराब बिक्री को लेकर कहा कि अगर किसी जिले में अवैध शराब बिकी होती है तो उस इलाके के एसपी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। एसपी को अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।
बताते चले कि आज मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर स्पष्ट बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम तो शराब बंदी करना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल परिस्थिति बंद करने की नहीं है। आगे कहा कि अभी सरकार शराब नीति पर काम कर रही है। पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन ने कहा कि अगर आप शराब बन्द नहीं कर सकते हैं सदन में एक बार मे घोषणा कर दें।
इसके जवाब में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा अभी हमारे पास समय बाकी है।