11 लाख का इनाम पठान का सिर कलम करने पर मुस्लिम संगठन का बयान

मुजफ्फरपुर :- संगठन हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के बैनर तले इसके सदस्यों ने वारिस पठान के बयान का जमकर विरोध किया और पठान को देशद्रोही भी बताया. यहां हक-ए-हिंदुस्तान मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक तमन्ना हाशमी ने कहा कि वारिस पठान की भाषा पाकिस्तान की भाषा है, ये देशद्रोहियों की भाषा है और हम अपने मोर्चा की तरफ से यह ऐलान करते हैं

फाइल फोटो

कि ऐसे आतंकियों का सिर कलम कर दिया जाए हाशमी ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति वारिस पठान का सिर कलम करके लाएगा, उसे हमारे मोर्चे की तरफ से 11 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा मुजफ्फरपुर के एक मुस्लिम सामाजिक संगठन ने पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया इतना ही नहीं, ये घोषणा भी की गई है कि पठान का सिर कलम करने वाले को 11 लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular