महासमुंद :- भागीरथी चंद्राकर निर्विरोध जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्विरोध त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव अध्यक्ष महोदय ने अपने वक्तव्य में पुछे जाने पर पत्रकारों के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं।
अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर जी ने कहा हमारी पहली योजना ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्र जैसा विकशित करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री की योजना नरव, गरुवा, घुरवा, बरी योजना पर आगे कार्य किया जाएगा मुझे सारे जनपद सदस्यों का स्नेह मिला उसके लिए उनका आभारी हूं।
इस वक्त पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हुलास गिरी गोस्वामी कांग्रेस कार्यकर्ता सारे उपस्थित थे।
वहीं बागबाहरा जनपद पंचायत से श्रीमती स्मिता हितेश चंद्राकर अध्यक्ष और भेखलाल साहू उपाध्यक्ष चुने गए हैं. बसना जनपद में रूखमणि सुभाष पटेल अध्यक्ष और श्रीमती सतनाम मनजीत सलूजा उपाध्यक्ष चुनी गई हैं रूखमणि ने नीलांचल सेवा समिति की प्रत्याशी श्वेता मनोज अग्रवाल को दो मतों के अंतर से हराया. श्वेता को जहां कुल 11 मत मिले वहीं रूखमणि को कुल 13 मत मिले. इधर, सरायपाली जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में फिर से एक बार भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. कुमारी भास्कर ने दीपांजलि सरवंश को 1 मत से पराजित कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया तो उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र चौधरी ने भी एक मत से जीत हासिल कर बाबूलाल पटेल को हराया. जीतने के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया