कोमाखान में अवैध शराब की बिक्री


कोमाखान(महासमुंद) देवरी थाना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद के निर्देशानुसार एवं श्रीमान एस डी ओ पी मैडम बागबहरा के मार्गदर्शन मे जरिये मुखबिर के ग्राम – देवरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम देवरी मे युवराज टंडन पिता हिरउ टंडन निवासी – देवरी थाना कोमाखान के घर रेड कार्यवाही कर 130 पाउच उडीसा निर्मित जेब्रा शराब करीबन 26 लीटर कीमती 6500 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जारही है।आबकारी एक्ट 34(2) के तहत कार्यवाही की गई अभी तक की प्राप्त जाानकारी के अनुसार

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular