9 लड़की शिक्षिका हास्पिटलाइज जहरिलि स्प्रे छिड़काव छात्र द्वारा

फरीदाबाद:-बल्लभगढ़ के एक निजी स्कूल में सोमवार सुबह एक छात्र ने जहरीला स्प्रे छिड़क दिया। इससे एक शिक्षिका व 9 छात्राएं बेहोश ही गईं। आदर्श नगर थाना में तैनात जांच अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि प्राथमिक दृष्टया में पता चला है कि किसी छात्र ने यह स्प्रे छात्रों के आने से पहले ही छिड़क दिया था। जैसे ही प्रार्थना करने के बाद बाद बच्चे क्लास में पहुंचे उन्हें खांसी और सांस लेने में तकलीफ शुरू हो गई और वो बेहोश होने शुरू हो गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बेहोश होने वाली में एक शिक्षिका भी बताई जाती है। फिलहाल छात्राओं को बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बता दें आज स्कूल में परीक्षा थी। जैसे यह सूचना परिजनों को मिली उसके बाद परिजन निजी अस्पताल की ओर दौडऩे शुरू हो गए। सूचना मिलते ही एसीपी जगबीर राठी व पार्षद समेत काफी लोग निजी अस्पताल पहुंचे

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular