जनपद पंचायत साजा के स्ट्रांग रूम चयन में जनसुविधा की अनदेखी ……. किसान हो रहे परेशान , 5-6 दिन पंजीयन कार्य रहेगा प्रभावित …….. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 3 फरवरी को हो रहे मतदान की मतदान सामग्री के लिए जनपद पंचायत साजा में उप पंजीयक कार्यालय में स्ट्रांग रूम बना दिये जाने से भूमि पंजीयन व वसीयत वाले किसान परेशान हो रहे हैं । पंजीयन कार्यालय में ” निर्वाचन प्रवेश निषेध ” का बोर्ड लगा देने से कार्यालय आने वाले किसान वापस हो रहे है , जिसके चलते आज पंजीयन कार्यालय में एक भी दस्तावेज का पंजीयन नही हो पाया । प्रशासनिक लापरवाही के चलते स्ट्रांग रूम के चयन में जन सुविधा का ध्यान नही रखा गया । नगरीय निकाय चुनाव के समान शासकीय महाविद्यालय साजा में स्ट्रांग रूम बनाये जाने पर इस प्रकार की स्थिति निर्मित नही होती बहरहाल ” निर्वाचन प्रवेश निषेध ” के बोर्ड के चलते आगामी 5 से 6 दिनों तक पंजीयन कार्य प्रभावित रहेगा ।