(रायपुर):- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में 17 अप्रैल 2021 को रायपुर स्थित राजधानी सुपर स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका रायपुर में घटित आगजनी की घटना में 6 मृतको के परिजनों के लिए प्रत्येक मृतक परिवार को 4 लाख के मान से कुल 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
यह भी पढे= रायपुर समेत कई शहरों में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन
मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भक्तशरण सोनकर पिता बरातू राम सोनकर
उम्र 60 वर्ष दुर्गा चौक भाटागांव, रायपुर , देवकी सोनकर पति रामकुमार सोनकर उम्र 45 वर्ष,
साकिन खट्टी मगरलोड, वन्दना जगमलानी पति दिलीप जगमलानी उम्र 43 वर्ष, निवासी बरेठपारा
खैरागढ़ जिला- राजनांदगांव, रमेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 39 वर्ष निवासी मड़मड़ा जिला
कवर्धा, ईश्वर राव पिता नारायण राव उम्र 53 वर्ष निवासी भिलाई, जी-07 केबिन चरौदा, जिला-
दुर्ग, पी. भाग्य पिता पी. महेश उम्र 20 वर्ष, निवासी बुनियाद नगर, भनपुरी, रायपुर के परिजनों
हेतु उक्त स्वीकृत राशि जिला प्रशासन के सम्बंधित खाते में जमा कर दी गई है।
(“बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की हो कोरोना जांच- कलेक्टर“)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा
मुख्य परिवहन केंद्रों में यात्रियों का कोरोना जाँच करवाया जा रहा है। उन केंद्रो में कोरोना टेस्टिंग की
व्यवस्था का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा और सीईओ
जिला पंचायत इंद्रजीत चन्द्रवाल मंगलवार को जगदलपुर रेल्वे स्टेशन पहुँचे।
कलेक्टर बंसल ने कोरोना जांच दल को सभी यात्रियों की कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए। कोरोना टेस्ट में कोई व्यक्ति का पॉजिटिव आता है तो उसके लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर बंसल ने रेलवे स्टेशन प्रभारी और नगर निगम आयुक्त को स्टेशन परिसर का नियमित तौर पर सेनेटाईजेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, रेलवे स्टेशन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।