4 रों ग्रेंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता से बाहर

भारत के चारों ग्रैंडमास्टर 18वीं जिब्राल्टर शतरंज प्रतियोगिता की मास्टर श्रेणी में खिताब की दौड़ से बाहर हो गये हैं। ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा ने भारतीयों में सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 11वें स्थान पर रहे। कार्तिकेयन मुरली 13वें और के शशिकिरण 18वें स्थान पर रहे। प्रज्ञानंद को 20वें स्थान से संतोष करना पड़ा। रूस के डेविड परवयान ने अपने ही देश के आन्द्रे एसीपेंको और चीन के वांगो हाओ को टाई ब्रेक में हराकर खिताब हासिल किया।

ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट मैंच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत ने इंग्‍लैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। ऑस्‍ट्रेलिया के केनबरा में खेले गये इस मैच में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 147 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर और तीन गेंदों पर पांच विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्‍यक रन बना लिये। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 34 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रही।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular