32 MP सेल्फी केमरा वला सैमसंग

नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है. इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी. गैलेक्सी A51 को भारत में ब्लू, व्हाइट और प्रिज्म ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन की जाएगी और इसे 31 जनवरी से खरीद सकते हैं. ऑफर के तहत Amazon Pay से खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है. इसमें 6.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी प्लस है. इसके लिए कंपनी ने Infinty O पैनल यूज किया गया है यानी आपको पंचहोल सेल्फी कैमरा मिलेगा.

गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड One UI 2.0 दिया गया है. इस स्मार्टफोनGalaxy A51 में फोटॉग्रफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A51 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C है और वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी  फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular