3 फरवरी महासमुंद विकास खंड में तैयारियां

3 महासमुंद फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां जिला पंचायत, जनपद पंचायत, एवं ग्राम पंचायतों में सदस्य सरपंच तथा पंच के लिए प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार लगभग पूर्ण हो चुका है,तो वहीं महासमुंद विकासखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं तथा इस वर्ष पंचायत चुनाव में शक्ति विकासखंड में काफी जोर-शोर देखा गया तथा गांव-गांव में रंगीन पंपलेट, पोस्टर, बैनर दिखाई दिए तो वही प्रचार गाड़ियां अंतिम समय तक हर गांव में घूमती रही शक्ति विकासखंड की जिला पंचायत सीटों में भी इस बार सदस्य बनने के लिए घमासान मचा हुआ है, जहां सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वही मतदाताओं की भी पौ बारह हो गई है, कहीं दरी बट रही है तो कहीं बर्तन बट रहे हैं तो कहीं विभिन्न प्रकार के मतदाताओं को लुभाने के लिए तरीके अपनाए जा रहे हैं वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी 3 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है 3 फरवरी को होने वाले चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता 4-4 मतों का उपयोग करेंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टि से भी पोलिंग बूथों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं वहीं मतदान दल भी पोलिंग बूथों में आज देर शाम तक पहुंच जाएंगे तथा पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हेतु केनिर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं तथा सभी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने हेतु भी आग्रह किया गया है वहीं पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा युवा वर्ग से लेकर सभी वर्गों में पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह है वहीं पंचायत चुनाव के चलते स्कूलों की बसों तथा अन्य यात्री बसों के भी चुनाव ड्यूटी में लग जाने से जहां स्कूलों में लगभग छुट्टियों की स्थिति है तो वहीं सड़कों पर यात्री बसें ना होने के कारण लोग परेशान भी हो रहे हैं वहीं पंचायत चुनाव में 3 फरवरी की देर शाम तक लगभग परिणाम सामने आ जाएंगे तथा लोगों में परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular