मुम्बई:- कोरोना के डर से सप्ताह के चौथे दिन भी शेयर बाजार 2,000 अंक के नीचे पर आ गया। निफ्टी भी 8,004.50 के स्तर पर खुला। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारी गिरावट आई है।
आज प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1755.52 अंक यानी 6.08 फीसदी की गिरावट के साथ 27,113.99 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 464.30 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,004.50 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार 3 साल के निचले स्तर पर है।
दिसंबर 2016 के बाद यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है और सेंसेक्स 37 महीने के निचले स्तर पर है। इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। एनएसई का निफ्टी 1500 अंक से अधिक फिसला है।