(न्यूयार्क) :- कोरोना वायरस से दुनिया की करीब चार फीसदी आबादी वाला अमेरिका इस वक्त संक्रमण के चलते हजारों नागरिकों को खोता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में पहली बार देश में मृतकों का आंकड़ा 4,500 के पार हो गया, जबकि अब तक कुल 33,268 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में हुई कुल मौतों में से 24 फीसदी मौतें अकेले अमेरिका में हो गई हैं। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि महामारी का सबसे बुरा दौर बीत गया है ।
आपको बताते जाए कि पूरी दुनिया में शुक्रवार तक कुल 21,58,076 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं जबकि 1,50,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में अब तक कुल 6,71,151 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि मात्र पिछले 24 घंटे में 4,591 मौतों के साथ अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 33,000 पार कर गया है। मौतों का आंकड़ा तब है जब ट्रंप के मुताबिक अमेरिका पूरी दुनिया में सबसे तेज व सटीक जांच प्रणाली विकसित कर चुका है।लोगों से अपील है कि हिंंदुस्तान में भी जनता निवेदन घर पे रहकर शासन प्रशासन के साथ दें तभी हम इस महामारी से जीत पाएंगे।
24 घंटे में 4500 मौत यहां कोरोना से
- Advertisement -