(महासमुन्द):- कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने 21 मई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ करने वाले माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी की प्रशंसा कर कहा इस योजना को लागू कर उनका हक दिलाया है।जिलाध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा ऐसे फैसले का मै स्वागत करती हूं। इस योजना को उन्होंने किसान हित वाला कदम उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर 21 मई के दिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है।दिल्ली से श्रीमती सोनिया और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगें इसके पश्चात् किसानों को दी जाने वाली 5700 करोड़ रूपए की राशि में से पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि के कृषकों के खातों में ऑनलाईन भेज दी जाएगी श्रीमती चंद्राकर ने बताया देश में पहला ऐसा राज्य है जो किसानों को सीधे तौर पर बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कर 5700 करोड़ रूपए की राहत प्रदान कर रहा है।कोरोना संकट के काल में किसानों को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से बड़ी राहत प्रदान करने जा रही है। इस योजना का उद्देश्य फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करना और किसानों को उनकी उपज का सही कीमत दिलाना है। और उन्होंने अपने प्रदेश के मुखिया को किसान और मजदूर हितैषी बताया है।