(mns24.com PM Kisan21st installment) :- पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 21वीं किस्त नवंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह किस्त बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, यानी 6 और 11 नवंबर से पहले किसानों के खातों में भेजी जा सकती है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत देशभर के 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिलने वाला है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था कि सरकार किसानों के खातों में जल्द ही 2,000 रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर करेगी। इस घोषणा के बाद किसानों में राहत और उत्साह दोनों देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर
साल कुल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो
कृषि सहायता की पहली किस्त की राशि
तीन समान किश्तों में (प्रत्येक 2,000 रुपये) सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे खेती से जुड़ी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें। अब तक केंद्र सरकार किसानों को 20 किस्तें भेज चुकी है और इस योजना के जरिए लगभग 2.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। सरकार के इस कदम से न केवल किसानों को राहत मिलेगी, बल्कि चुनावी माहौल में यह राजनीतिक रूप से भी अहम साबित हो सकता है। कृषि मंत्रालय ने राज्यों से लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी पात्र किसान को किस्त से वंचित न रहना पड़े।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस चैनल पर पाठक भी खबर भेज सकते हैं मेल करे
mns24news@gmail.com Contact/WhatsApp 9425205847
फेस बुक पर सर्च करें https://www.facebook.com/mnsnewsmsmd
https://mns24news.com/ https://mns24.inको गूगल पर सर्च करें







