त्रिस्तरीय पंचायत आम निवार्चन 2019-20 : कवर्धा और सहसपुर लोहारा के 201 ग्राम पंचायतों में होगा 28 जनवरी को मतदान
जिला पंचायत निर्वाचन : कवर्धा – क्षेत्र क्रमांक 9 से 11 पूर्ण, क्षेत्र क्रमांक 12 आंशिक
जिला पंचायत निर्वाचन : सहसपुर लोहारा – क्षेत्र क्रमांक 13 से 14 पूर्ण, क्षेत्र क्रमांक 12 आंशिक में मंगलवार को होगा मतदान
201 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कराने 515 मतदान दल आज रवाना हुए
कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत में मतदान प्रथम चरण में 28 जनवरी को पंडरिया और बोड़ला जनपद पंचायत में मतदान तीसरा चरण 3 फरवरी को मतदान होगा
कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 की समय अनुसूची अनुसार निर्वाचन के प्रथम चरण 28 जनवरी मंगलवार को कबीरधाम जिले के कवर्धा और सहसपुर लोहारा के कुल 201 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इसी तरह कवर्धा और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से 11 पूर्ण, और क्षेत्र क्रमांक 12 आंशिक क्षेत्र क्रमांक 13 से 14 पूर्ण और क्षेत्र क्रमांक 12 आंशिक में मतदान होगा। मतदान का समय प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे निर्धारित है। कवर्धा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों की संख्या 105 जिसमें कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 273 है। इसी तरह सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के अंतर्गत 96 ग्राम पंचायत है जिसमें 242 मतदान केन्द्र है। इन दोनों जनपद पंचायतों के अंतर्गत 515 मतदान केन्द्रों के लिए कवर्धा जनपद के लिए कवर्धा के कृषि उपज मंडी प्रांगण से और सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के निर्वाचन कार्य के लिए स्थानीय हाई स्कूल से मतदान दलों को रवाना किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देशन में मतदान दलों के रवागी स्थल पर अपर कलेक्टर श्री जे.के. ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार सोनकर, कवर्धा एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, कवर्धा जनपद पंचायत सीईओ श्री पन्ना लाल धु्रव, लोहारा जनपद सीईओ श्री केशव वर्मा, जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी श्री कुर्रे, सहायक संचालक श्री एम.के गुप्ता सहित निर्वाचन कार्य से जुडे समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।